बॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्मे हिम्मत है तो एकबार देखो ।
बॉलीवुड में हर साल कई सारी फिल्में रिलीज होती हैं ,इन मे कई प्रकार की फिल्में होती है,जैसेकि हॉरर,कॉमेडी,एक्शन और भी कई प्रकार की,लेकिन आज हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड में रिलीज हुई बेहतरीन हॉरर मूवीज जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े होते है। अगर हम बात करे 80-90 के जमाने की हॉरर मूवीज की तो उन्हें देखकर डर कम ओर हँसी ज्यादा आति थी,लेकिन समय मे साथ बदलाव हुआ और बहोत सारि अच्छी हॉरर फिल्म रिलीज हुई । उन्ही में से कुछ बेहतरीन फ़िल्मों के बारे में हम आज जानेंगे । कौन(Kaun):- Source:Imdb इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया था बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने । ये फ़िल्म रिलीज हुई थी 26 फरवरी 1999 को । मूवी की स्टार कास्ट में है उर्मिला मातोंडकर,मनोज बाजपेयी सर् और शुशांत सिंह ।इन तीनों ने इस फ़िल्म में बहुत ही बढ़िया एक्टिंग की ये । बात करे कहानी की तो इसकी कहानी में हमे दिखया गया है कि एक लड़की घर में अकेली है और टेलेविज़न पर न्यूज़ ह...