Posts

Showing posts from March, 2021

बॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्मे हिम्मत है तो एकबार देखो ।

Image
  बॉलीवुड में हर साल कई सारी फिल्में रिलीज होती हैं ,इन मे  कई प्रकार की फिल्में होती है,जैसेकि हॉरर,कॉमेडी,एक्शन और भी कई प्रकार की,लेकिन आज हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड में रिलीज हुई बेहतरीन हॉरर मूवीज जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े होते है।           अगर हम बात करे 80-90 के जमाने की हॉरर मूवीज की तो उन्हें देखकर डर कम ओर हँसी ज्यादा आति थी,लेकिन समय मे साथ बदलाव हुआ और बहोत सारि अच्छी हॉरर फिल्म रिलीज हुई । उन्ही में से कुछ बेहतरीन फ़िल्मों के बारे में हम आज जानेंगे । कौन(Kaun):- Source:Imdb          इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया था बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने । ये फ़िल्म रिलीज हुई थी 26 फरवरी 1999 को ।  मूवी की स्टार कास्ट में है उर्मिला मातोंडकर,मनोज बाजपेयी सर् और शुशांत सिंह ।इन तीनों ने इस फ़िल्म में बहुत ही बढ़िया  एक्टिंग की ये ।        बात करे कहानी की तो इसकी कहानी में हमे दिखया गया है कि एक लड़की घर में अकेली है और टेलेविज़न पर न्यूज़ है कि शहर में सीरियल किलर घूम रहा है,तभी दरवाजे पर बेल बजती हैं ,अब दरवाजे पर कोन हैं ,आगे क्या होता हैं ये आप मूवी में देखिए ।ये

जानिए 66th वें फ़िल्मफ़ेअर पुरस्कार में किसे मिला नामांकन ,कोन बना विजेता ।

Image
  Source :koimoi Source:The hans india राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के बाद, प्रतिष्ठित फिल्मफेयर पुरस्कार (66 वें फिल्मफेयर पुरस्कार) की नामांकन सूची जारी की गई।  इस साल फिल्मफेयर अवार्ड सभी श्रेणियों में दिए जाएंगे जिनमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ पटकथा शामिल है।  सुशांत सिंह राजपूत को फिल्म 'दिल बेचेरा' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में नामित किया गया है।  तापसी पन्नू को फिल्म ' थप्पड़' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नामांकन मिला।   जबकि कंगना रनौत को फिल्म  'पंगा' के लिए नामांकन मिला।    दूसरी ओर, अजय देवगन स्टारर फिल्म - तानाजी - द अनसंग वॉरियर ’पिछले साल 10 जनवरी को रिलीज हुई, जिसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता, तकनीकी पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ नृत्यकला, सर्वश्रेष्ठ छायांकन सहित विभिन्न श्रेणियों में नामांकित किया गया।  सर्वश्रेष्ठ कार्रवाई। प्रत्येक श्रेणियों में नामांकन निम्नानुसार दिए गए हैं   सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष)  

5 Best motivational movies of bollywood you must watch once

Image
 To get ahead in life or to achieve any goal, it is very important for us to stay Motivated. By this time we get new strength to work.  That is why today I will tell you about some such films, seeing that your disappointment will go away and you will get new energy to achieve your dreams,so lets start  5) Wake up sid -      It is a romance drama film released on 2 October 2009.  This is the story of Siddharth Mehra, a spoiled and selfish college student studying in a college, but his life changes when he learns the meaning of life and the importance of responsibility from Ayesha, an aspiring writer from Kolkata.          Ranveer Kapoor has played an important role in this film. So if you are a student then definitely watch this film.  4) Manjhi -The mountain man           The film is based on a true incident, in this film we are shown a man whose wife dies when she  tries to cross a mountain. After the death of his wife ,he  angrily decides to create a road from the mountain,so that n