Posts

Showing posts from April, 2021

सलमान खान की 'राधे द मोस्ट वांटेड भाई' का ट्रेलर हुआ रिलीज,भरपूर एक्शन और थ्रिलर से भरा

Image
  Source:news18 सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जबसे इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है तबसे ये फिल्म सुर्खियों में है और अब फाइनली फिल्म का ट्रेलर भी आ गया है. ट्रेलर में सलमान जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं. सलमान और रणदीप की टक्कर काफी मजेदार है.काफी दिनों से इस फ़िल्म की बाते चल रही थी ,फैंस को भी इस मूवी के रिलीज होने का इंतजार था,और आखिरकार फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, ट्रेलर बहोत ही अच्छा है,पूरा ट्रेलर एक्शन और थ्रिलर से भरा हुआ है . फैंस भी ट्रेलर को काफी पसंद कर रहे है .   इससे पहले सलमान ने फिल्म से अपना नया पोस्टर शेयर किया था. इस पोस्टर में सलमान गन लेकर खड़े हैं और एक जगह वह कुछ लोगों के साथ एंग्री लुक में खड़े हैं. पोस्टर शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, आ रहा हूं, ‘आपका मोस्ट वॉन्टेड भाई'. आमतौर पर  फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने से पहले फ़िल्म का टीजर रिलीज किया जाता है, लेकिन राधे का टीजर रिलीज नही  किया गया था. फिल्म का फर्स्ट लुक जब रिलीज हुआ था उसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और इसी वजह से मेकर्स काफी कॉन्फिडेंट थे कि ट्रेलर को बिना

इंतजार खत्म इस दिन रेलिज होगी जॉन सीना की फ़ास्ट एंड फ्यूरियस .

Image
   Source:satta news  दोस्तो  अगर आप एक्शन और एडवेंचर के दीवाने हैं तो अपने हॉलीवुड की मशहूर फिल्म सीरीज  फ़ास्ट एंड फ्यूरियस के बारे जरूर सुना होगा । हमारे यहां हॉलीवुड की मूवीज की अलग ही क्रेज है ,फैंस को हॉलीवुड की मूवीज देखना पसंद है ।      भारत मे सबसे ज्यादा मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की मूवीज देखी हाती है ,उसके बाद अगर कोई फ़िल्म देखी जाती है तो वो है  फ़ास्ट एंड फ्यूरियस की ,इन  मूवीज को खास बनाती है मूवी का एक्शन ,मूवी का एक्शन बहोत ही दमदार है । अपमो बात दे कि इस मूवी सीरीज के अबतक 8 पार्ट आ चुके है । फास्ट एंड फ्यूरियस' हॉलीवुड की उन मूवीज में से एक है जिसने ना केवल विदेशों में बल्कि इंडिया में भी अपना नाम कायम किया है. ऐसे में अब इस मूवी का 9 वा भाग आ रहा है और आखिरकार इसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है और फैंस जमकर इसपर प्यार लुटा रहे हैं.  फिल्म का पहला ट्रेलर बीते साल की शुरुआत में रिलीज किया गया था. इस मूवी में विन डीजल अपने ही भाई जॉन सीना से टक्कर लेते दिखाई देने वाले है. अगर अपने फ़िल्म का ट्रेलर अभीतक नही देखा तो एकबार जरूर देख लीजिए  ट्रेलर देखकर आपके होश उड़ जाएं

पवन कल्याण की वकील साब मूवी का रिव्यु,जाने किसी है मूवी ।

Image
  साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता पवन कल्याण करीब 2 साल बाद फिल्मों में वापसी की है। आज हम बात करने वाले है    उनकी हालही में रीलीज हुई फ़िल्म 'वकील साब' यह फ़िल्म बॉलीवुड की फिल्म पिंक का रिमेक है। पवन कल्याण की फिल्म वकील साब रिलीज के बाद बॉक्स आफिस पर धमाकेदार प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म को दर्शकों की तरफ से काफी अच्छी प्रति​क्रिया मिल रही है। सिर्फ इतना ही नहीं फिल्म वकील साब ने रिलीज होते ही इतिहास रच दिया है। तो चलिये जानते है मूवी किसी है क्या आपको देखनी चाइए या नही . निर्देशक: श्रीराम वेणु निर्माता:  दिल राजू और बोनी कपूर कलाकार: पवन कल्याण, निवेथा थोमस, अंजलि, अनन्या                  नगल्ला, प्रकाश राज रेटिंग: 3/5 Source:greatandhra कहानी :            फिल्म में 3 मिडिल क्लास वर्किंग लड़कियों पल्लवी(निवेथा थोमस), जरीना(अंजलि) और दिव्या नायक(अनन्या नगल्ला) की कहानी दिखाई गई है जिसमें तीनों कानूनी केस में फंस जाती हैं. दरअसल, पल्लवी एक लड़के से छेड़छाड़ से बचने के लिए उसके सिर पर बॉटल फोड़ देती है और वह घायल हो जाता है. इसके बाद ये मामला बढ़ जाता है और तीनों लड़

The Big Bull मूवी रिव्यु ,जानिए कैसी है मूवी ,देखे या नही

Image
  निर्देशक : कूकी गुलाटी निर्माता : अजय देवगन, कुमार मंगत पाठक आदि। पटकथा : अर्जुन धवन, कूकी गुलाटी। संवाद : रितेश शाह कलाकार : अभिषेक ए बच्चन, सोहम शाह, निकिता दत्ता, महेश मांजरेकर, सौरभ शुक्ला, राम कपूर और इलियाना डि क्रूज आदि। ओटीटी प्लेटफार्म: डिजनी प्लस हॉटस्टार रेटिंग: 3/5                     कोरोना महामारी में फ़िल्म इंडस्ट्री को बहोत नुकसान हुआ है,लेकिन वही दूसरी ओर ओटीटी प्लेटफार्म ने इस बीच बहोत तेजी पकड़ी है । लोगोने ओटीटी प्लेटफार्म को अपनाया है । बहोत सारे निर्देशकों ने अपनी फिल्में ओटीटी पर रिलीज की  और दर्शकों ने फिल्मों को पसंद किया ।       आज हम बात करने वाले है अभिषेक बच्चन की बहुचर्चित फ़िल्म The Big  Bull की,ये फ़िल्म रिलीज हो चुकी है और दर्शकोने इस मूवी को समिश्र प्रतिक्रिया दी है, तो आज में आपको इस फिल्मों के बारे में बताऊंगा ,फ़िल्म की कहानी के बारे में बात करेंगे और भी बहोत कुछ ।          कहानी   हेमंत शाह अपने भाई और मां के साथ मुंबई के एक चॉल में रहता है, लेकिन उसके ख्वाब आसमान छू लेने जैसे हैं। जिस लड़की से वह प्यार करता है, उसके पिता की शर्त होती है कि लड़के के प

2021 में रिलीज हुई फिल्मों का कैसा रहा प्रदर्शन,हिट रही या फ्लॉप

Image
       दोस्तों जैसे कि आप जानते है कोरोना की वजह से पूरी दुनिया परेशान है,सब क्षेत्रों को भारी नुकसान हुआ है । फ़िल्म इंडस्ट्री को भी कोरोना की वजह से भारी नुकसान हुआ है ।कि सारी फिल्मो की रिलिज डेट आगे बढाई है जिसकी वजह से दर्शक भी मायूस हूए है ।लेकिन 2021 की शुरुवात में सिनेमाघर खुले और हमे कुछ फिल्में देखने को मिली ,आज हम उन्ही फिल्मो के बारे में बात करने वाले है ।      साल 2021 के शुरुवाती 3 महीने में जहां कुछ फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई, वहीं कुछ फिल्में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। तो चलिए जानते है साल 2021 में बॉलीवुड की कौन सी फिल्म, दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना पाने में सफल हुई और हिट रही... 1. साइना Source :IndiaTv Imdb:-       2.6/10 Category:-       Biography रिलीज़ डेट:-      26 Mar 2021 कास्ट:-       परिणीति चाेपड़ा,मानव कौल साइना नेहवाल के जीवन पर आधारित फिल्म 'साइना' 26 मार्च 2021 को रिलीज़ हुई एक बायोपिक ड्रामा फिल्म है। बैडमिंटन स्टार खिलाडी सेना का रोल 'परिणीति चोपड़ा' ने निभाया है। इस फिल्म ने साइना की कहानी को बखूब

Paglet movie review ,पगलेट मूवी हुई रिलीज देख कैसी है ,देखे या न देखे ।

Image
                        Source:lyricshub निर्देशक :-उमेश बिष्ट कलाकार :-सान्या मल्होत्रा, आशुतोष राणा, रघुवीर यादव,              शीबा चड्ढा, सयानी गुप्ता निर्माता :-शोभा कपूर, एकता कपूर, गुनीत मोंगा, अचिन जैन                    फिल्म के द्वारा हमे ये दिखाना चाहते  है कि एक विधवा के लिए समाज में स्थिति विकट हो जाती है। कोई भी उसे अपनाने को तैयार नहीं होता। लेकिन समय बदल रहा है, यह हमें संध्या और उसके जैसे युवा किरदारों के जरिये पता चलता है। कहानी का  माहौल थोड़ा  तनावपूर्ण हो, लेकिन फिल्म में इसे हल्के-फुल्के तरीके से दिखाया गया है। इसे डार्क कॉमेडी कह सक । इस फ़िल्म समाज को एक संदेश देने का काम किया है । कहानी :- संध्या गिरी की उम्र बहुत कम है। उसका पति गुजर गया है। पति की मौत से तेरहवीं तक, यानी 13 दिनों की कहानी फिल्म 'पगलैट' में दिखाई गई है। इस दौरान संध्या के अपने ससुराल वालों और मायके वालों के साथ आए गए रिश्तों में उतार-चढ़ाव को फिल्म में खूबसूरती के साथ दिखाया गया है। फिल्म में दो पीढ़ियों की सोच और व्यवहार को भी खासी जगह दी गई है। संध्या युवा है, आज के दौर की लड़की है। प

श्रद्धा कपूर नजर आएंगी नई फिल्म 'गेस्ट इन लंदन' में, जानिए पूरी बात

Image
     श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की एक बड़ी अभिनेत्रियों में से एक है,अपने बाप की तरह ही इन्होंने बॉलीवुड में अपने अभिनय से एक नई पहचान बनाई है । श्रद्धा कपूर ने फ़िल्म तीन पत्ति से बॉलीवुड में पदार्पण किया था और उसके बाद पीछे मुड़कर देखा ही नही और अपनी अभिनय से सफलता की सीढ़िया चढ़ी । Source:firstpost आज हम बात करने वाले है अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की  रोमांटिक-कॉमेडी ''चालबाज इन लंदन'' , इसका निर्देशन पंकज पराशर कर रहे हैं जिन्होंने 1989में श्रीदेवी अभिनीत ''चालबाज'' का निर्देशन किया था। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार की टी-सीरीज और निर्देशक अहमद खान तथा शायरा खान की 'पेपर डॉल इंटरटेन्मेंट'' साथ मिल कर रहे हैं। कपूर ने एक बयान में कहा,'' पंजस सर के साथ काम करना मेरे लिए एक बड़ा अवसर और सीखने का अवसर है, जिन्होंने इतने वर्षों तक हमारा मनोरंजन किया है। इस यात्रा का इंतजार है।'' कपूर ने कहा कि वह फिल्म में दोहरी भूमिका (डबल रोल) निभाने को ले कर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा,'' हालांकि मेरे ऊपर बड़ी जिम्मेदारी

Top 10 myatery thriller movie of South industy

Image
       मिस्ट्री थ्रिलर मूवीज देखने का एक अलग मजा है ,इस तरह की फिल्में हमे हमारा दिमाग चलाने पर मजबूर कर देती है । और मिस्ट्री थ्रिलर की बात हो और साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री की बात न हो ये तो हो ही नही सकता । पिछले कुछ सालों में साउथ इंडस्ट्री ने जिस तरह  से फिल्मे  बनाई है उससे इंडियन सिनेमा का दर्जा ऊपर हुआ है ।        इसीलिए आज हम साउथ की कुछ ऐसीही बेहतरीन मिस्ट्री थ्रिलर और सस्पेंस मूवीज के बारे में  जानेंगे ।  1.रातस्सासन(Ratsasan) Source:manorama    IMDB:8.5/10        कहानी है अरुण की जो एक फ़िल्म निर्माता बनना चाहता है लेकिन किस्मत को ये मंजूर नही है ।उसके पिताजी के मौत के कारण उसे पुलिस में भर्ती होने पड़ता है । उसके बाद वो एक पागल हत्यारे को पकड़ने में जुट जाता है जो स्कूल की बस बच्चियों को निशाना बनाते है ।       फ़िल्म बहोत ही अच्छी है एकबार जरूर देखों ,ये मेरी पसंदीदा फिल्मो में से एक है । 2.ध्रुवंगल पथिनारु (D16) Source:India today IMDB :8.3/10  ये एक तमिल  सस्पेंस-थ्रिलर  फ़िल्म है, कहानी एक पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक जोड़े की रहस्यमय हत्या की जांच करते हुए अपना पैर