बॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्मे हिम्मत है तो एकबार देखो ।

 

बॉलीवुड में हर साल कई सारी फिल्में रिलीज होती हैं ,इन मे  कई प्रकार की फिल्में होती है,जैसेकि हॉरर,कॉमेडी,एक्शन और भी कई प्रकार की,लेकिन आज हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड में रिलीज हुई बेहतरीन हॉरर मूवीज जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े होते है।
     
    अगर हम बात करे 80-90 के जमाने की हॉरर मूवीज की तो उन्हें देखकर डर कम ओर हँसी ज्यादा आति थी,लेकिन समय मे साथ बदलाव हुआ और बहोत सारि अच्छी हॉरर फिल्म रिलीज हुई । उन्ही में से कुछ बेहतरीन फ़िल्मों के बारे में हम आज जानेंगे ।

कौन(Kaun):-

Source:Imdb

         इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया था बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने । ये फ़िल्म रिलीज हुई थी 26 फरवरी 1999 को ।  मूवी की स्टार कास्ट में है उर्मिला मातोंडकर,मनोज बाजपेयी सर् और शुशांत सिंह ।इन तीनों ने इस फ़िल्म में बहुत ही बढ़िया  एक्टिंग की ये ।

       बात करे कहानी की तो इसकी कहानी में हमे दिखया गया है कि एक लड़की घर में अकेली है और टेलेविज़न पर न्यूज़ है कि शहर में सीरियल किलर घूम रहा है,तभी दरवाजे पर बेल बजती हैं ,अब दरवाजे पर कोन हैं ,आगे क्या होता हैं ये आप मूवी में देखिए ।ये मूवी यूट्यूब पर भी उपलब्ध  है ।

1920    :- 

Source:Alchetron.com

       
        इस मूवी को डायरेक्ट किया है विक्रम भट्ट ने और मूवी रिलीस हुई थी 12 सेप्टेंबर 2008 को । 2 घंटे 18 मिनिट की इस फ़िल्म को देखने के लिए हिम्मत की जरूरत है ।

         इस फ़िल्म के  कुछ सीन तो बहोत ही डरावने है। यह एक फील्म सिरीज है जिसमें अबतक तीन फिल्में रेलिज हुई हैं । तिनो फिल्मे अच्छी हैं ,एकबार जरूर देखिये ।

राज (Raaz):-

Source: Pinterest

   ये एक फ़िल्म सीरीज है जिसमे अबतक 4 फिल्मे रिलीज हुई है।चारोहि फिल्मे अच्छी है । इस सीरीज की पहिली फ़िल्म रिलीज हुई थी 2 फरवरी 2002 को  ।
      इस फ़िल्म में बिपाशा बासु ने अपनी बेहतरीन अभिनय से सबको डरने पर मजबूर किया है । इस  फ़िल्म को जरूर देखना चाइए ।

13B-fear has new address:-

Source:Digit

        यह मूवी रिलीज हुई थी 6 मार्च 2009 को ,और इस मूवी को डायरेक्ट किया है विक्रम कुमार ने ।इस मूवी की खास बात हैं इसकी कॉन्सेप्ट , मूवी का कॉन्सेप्ट एकदम यूनिक  है ।

          कहानी है एक फैमिली की जो एक नए अपार्टमेंट में रहने आयी है ,लेकिन सब बदलता है जब  घर मे अजीबोगरीब घटना घटती है  अब आगे क्या होता है ये आप मूवी मैं देखिए । मूवी की स्टार कास्ट में है आर .माधवन नीतू चंद्रा और सचिन खेडेकर ,मुरली शर्मा आदि ।

भूत :-

Source:Imdb

    ये फ़िल्म डायरेक्ट की है राम गोपाल वर्मा ने और ये रिलीज हुई थी  30 मई 2003 को । अजय देवगन,रेखा उर्मिला मातोंडकर और नाना पाटेकर ने मुख्य भूमिका निभाई है और सभी ने अच्छी एक्टिंग की है ।
    विशाल और स्वाती नए घर मे शिफ्ट हुए है ,लेकिन वहाँपर उनके साथ कुछ अजीबोग़री घटनाए होती है ।

पिज़्जा (Pizza) :-

Source:imdb

         इस मूवी को डायरेक्ट किया था कार्तिक सुब्बाराज  ने। ये मूवी रिलीज हुई थी 18 जुलाई 2014 को ।यह कहानी है कार्तिक की जो एक  पिज़्ज़ा डिलीवरी बॉय है।एक दिन कार्तिक एक बंगलो में जाता है पिज़्ज़ा डिलीवरी करने,लेकिन वहाँपर कुछ ऐसा होता है को वो वही पर फस जाता है ।
   
          वहाँपर क्या हुआ और क्या कार्तिक वहा से निकल पायेगा ये जानने के लिए मूवी देखिये । मूवी बहुत हि अच्छी हैं ,एक बार जरूर देखिये ।

रागिनी mms :-

Source: The indian paper

         ये मूवी रिलीज हुई थी 13 मई 2011 को ।कुछ दर्शकों को ये मूवी पसंद आई थी तो वही कुछ दर्शकों को पसंद नही आई थी ।
     राजकुमार राव ने इस फ़िल्म में बहुत अच्छी एक्टिंग की है ।फ़िल्म की कहानी है एक कपल की जो छुट्टियां मनाने  एक फार्महाउस पर जाते है ,लेकिन वहा कुछ अजीबोग़री  घटनाये होती  है ।

डरना मना है :-

Source:moviekoop

       इस फ़िल्म का नाम तो डरना मना है लेकिन इसे देखते वक़्त अपने आप को डरने से रोक नही सकते ।  इस मूवी को डायरेक्ट किया है प्रवाल रामन ने ।
     फ़िल्म में नाना पाटेकर,सैफ अलीखान,विवेक ओबेरॉय,ईशा कोप्पिकर,राजपाल यादव,समीरा रेड्डी इन्होंने मुख्य भूमिका निभाई है ।

शापित:-

Source:mxplayer

   
       ये मूवी डायरेक्ट की है विक्रम भट्ट ने और ये मूवी रिलीज हुई थी 19 मार्च 2010 को । इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में नजर आए थे  श्वेता अग्रवाल,आदित्या नारायण, शुभ जोशी  ।
      
      अमन और काया एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि काया एक पारिवारिक शाप के कारण शादी नहीं कर सकती, तो इसके समधान के लिए एक प्रोफेसर के पास जाते है ।

एक थी डायन :-



       
     ये हमारी लिस्ट की आखरी मूवी है,ये मूवी रिलीज हुई थी 18 अप्रेल 2013 को ।फ़िल्म में इमरान हाशमी  ,हुमा कुरैशी,कोंकणा सेन शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आए थे ।


          बोबो एक  प्रसिद्ध जादूगर है जिसे अपनी मरी हुई बेहेन नजर आती है जिसकी वजह से वो डरा हुआ है ।



  अगर  आपको उपर बतायी हुई कोई भी मूवी चाहिए तो आप मुझे इंस्टाग्राम पर DM कर सकते है ।

Comments

Popular posts from this blog

10 Must watch Crime Thriller movie of Hindi and Tamil available on OTT and Youtube

6 Best korean Horror movies

Best Superhero Tv Shows you can't miss