2021 में रिलीज हुई फिल्मों का कैसा रहा प्रदर्शन,हिट रही या फ्लॉप
दोस्तों जैसे कि आप जानते है कोरोना की वजह से पूरी दुनिया परेशान है,सब क्षेत्रों को भारी नुकसान हुआ है । फ़िल्म इंडस्ट्री को भी कोरोना की वजह से भारी नुकसान हुआ है ।कि सारी फिल्मो की रिलिज डेट आगे बढाई है जिसकी वजह से दर्शक भी मायूस हूए है ।लेकिन 2021 की शुरुवात में सिनेमाघर खुले और हमे कुछ फिल्में देखने को मिली ,आज हम उन्ही फिल्मो के बारे में बात करने वाले है ।
साल 2021 के शुरुवाती 3 महीने में जहां कुछ फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई, वहीं कुछ फिल्में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। तो चलिए जानते है साल 2021 में बॉलीवुड की कौन सी फिल्म, दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना पाने में सफल हुई और हिट रही...
1. साइना
Source :IndiaTv
Imdb:-
2.6/10
Category:-
Biography
रिलीज़ डेट:-
26 Mar 2021
कास्ट:-
परिणीति चाेपड़ा,मानव कौल
साइना नेहवाल के जीवन पर आधारित फिल्म 'साइना' 26 मार्च 2021 को रिलीज़ हुई एक बायोपिक ड्रामा फिल्म है। बैडमिंटन स्टार खिलाडी सेना का रोल 'परिणीति चोपड़ा' ने निभाया है। इस फिल्म ने साइना की कहानी को बखूबी परदे पर उतारा है।
2. मुम्बई सागा
Source:abnnewsImdb:
5.3/10
Category:-
Action
रिलीज़ डेट :-
19 Mar 2021
कास्ट
जॉन अब्राहम,इमरान हाशमी
बॉलीवुड एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म 'मुंबई सागा' एक फुल एक्शन पैक फिल्म है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम, इमरान हाश्मी, सुनील शेट्टी और काजल अग्रवाल जैसे सितारे नज़र आये है। फिल्म में 80-90 के दशक की गैंगस्टर कहानी दिखाई गई है।
फ़िल्म की कहानी बहोत प्रेडिक्टेबल है इस बजह से देखते वक्त मजा नही आता,लेकिन अगर आप एक्शन मूवी के दीवाने हो तो इस मूवी को देख सकते है ।
3. रूही
Imdb :-
4.6/10
Category:-
Comedy ,Horror
रिलीज़ डेट :-
11 Mar 2021
कास्ट :-
जाह्नवी कपूर,वरूण शर्मा
रूही एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है। जिसमे एक ऐसी चुड़ैल की कहानी दिखाई गयी है, जिसकी ख्वाहिश शादी करना है। फिल्म में राज कुमार राव, जान्हवी कपूर और वरुण शर्मा लीड रोल में नज़र आये है।
मूवी का first हाफ तो काफी अच्छा है ,लेकिन second हाफ में मूवी थोड़ीसी मार खा जाती । वैसे ओवरऑल देखे तो मूवी देखने लायक है। ।
4. संदीप और पिंकी फरार
Imdb :-
4.3/10
Category:-
Black comedy
रिलीज़ डेट:-
19 Mar 2021
कास्ट:-
अर्जुन कपूर,परिणीति चाेपड़ा
ब्लैक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है एक जबरदस्त मूवी है। जिसमे अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा, लीड रोल में नज़र आये है। फिल्म में पिंकी (अर्जुन) और संदीप (परिणीति) की कहानी है, यहां नाम का लफड़ा साफ दिख रहा है। कहानी दो ऐसे लोगों की है.. जो भारत के बिल्कुल अलग अलग परिवेश से आते हैं। और दोनों एक दूसरे से बेहद नफरत करते हैं। लेकिन दोनों की लाइफ आपस में टकराती है।
5. पगलैट
Imdb:
7/10
Category:-
Comedy
रिलीज़ डेट:-
26 Mar 2021
कास्ट:-
सान्या मल्होत्रा,सयानी गुप्ता
पगलैट एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो एकदम नयी कहानी लिए हुए है, जो दर्शकों को औरत के एक नए पहलु से रूबरू करायेगी। फिल्म में सान्या मल्होत्रा 'संध्या'के रोल में नज़र आयी l
वैसे ओवरऑल देखे तो मूवी देखने लायक है। दर्शकों ने भी इस मूवी को बहोत पसंद किया है ।
Comments
Post a Comment