पवन कल्याण की वकील साब मूवी का रिव्यु,जाने किसी है मूवी ।

 


साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता पवन कल्याण करीब 2 साल बाद फिल्मों में वापसी की है। आज हम बात करने वाले है    उनकी हालही में रीलीज हुई फ़िल्म 'वकील साब' यह फ़िल्म बॉलीवुड की फिल्म पिंक का रिमेक है। पवन कल्याण की फिल्म वकील साब रिलीज के बाद बॉक्स आफिस पर धमाकेदार प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म को दर्शकों की तरफ से काफी अच्छी प्रति​क्रिया मिल रही है। सिर्फ इतना ही नहीं फिल्म वकील साब ने रिलीज होते ही इतिहास रच दिया है।

तो चलिये जानते है मूवी किसी है क्या आपको देखनी चाइए या नही .


निर्देशक: श्रीराम वेणु

निर्माता:  दिल राजू और बोनी कपूर

कलाकार: पवन कल्याण, निवेथा थोमस, अंजलि, अनन्या  

               नगल्ला, प्रकाश राज

रेटिंग: 3/5

Source:greatandhra



कहानी:

          

फिल्म में 3 मिडिल क्लास वर्किंग लड़कियों पल्लवी(निवेथा थोमस), जरीना(अंजलि) और दिव्या नायक(अनन्या नगल्ला) की कहानी दिखाई गई है जिसमें तीनों कानूनी केस में फंस जाती हैं. दरअसल, पल्लवी एक लड़के से छेड़छाड़ से बचने के लिए उसके सिर पर बॉटल फोड़ देती है और वह घायल हो जाता है. इसके बाद ये मामला बढ़ जाता है और तीनों लड़कियों पर केस हो जाता है. वकील साब यानी कि पवन कल्याण इनका केस लड़ते हैं . अब वकील साब कौन हैं और कैसे वह इस केस को लड़ते हैं और आगे कहानी में क्या होता है इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.

         

      आपको  बता दें कि ये फिल्म अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म पिंक का रीमेक है. वेणु श्रीराम द्वाराा निर्देशित इस फिल्म को दिल राजू और बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं.पिंक बॉलीवुड की एक हिट फिल्म साबित हुई थी अब देखना है कि ये मूवी क्या करती है ।




अभिनय:

Source:peepingmoon


     पवन कल्याण साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के बड़े कलाकार है  उनकी फिल्मों में री एंट्री से फैंस काफी खुश हुए. उनका इंट्रो सीन देखकर थिएटर में सीटी और तालियां बजेंगी. पवन ने हमेशा की तरह अपना शानदार काम किया है. उन्होंने अपने कैरेक्टर को न्याय देने की पूरी कोशिश की है ,लेकिन कुछ सीन है जिसमे उनकी वो एनर्जी नही दिखती जिसके लिए वो जाने जाते है ।


 पवन कल्याण के अलावा फिल्म की तीनों महिलाओ ने  अपनी अच्छी परफॉर्मेंस दी है. निवेथा ने सबसे बोल्ड सीन दिए है ।अजलि और अनन्या ने भी अपने किरदार को बथूबी निभाया. वमषि कृष्णा ने भी एक बिगड़े हुए लड़के का किरदार सही निभाया. प्रकाश राज ने नंदा गोपाल के किरदार में दिल जीता. वह वकील साब के अपोजिट वकील के किरदार में परफेक्ट दिखे. श्रुति हासन का फ्लैशबैक पार्ट में लिमिटेड सीन ही थे.ओवरऑल देखे तो सबने अच्छी परफॉर्मेंस दी है ।




संगीत:

   फ़िल्म के हिट होने में जितना महत्व कहानी का होता है उतना ही महत्व फ़िल्म के गाने और बैकग्राउंड म्यूजिक का भी  होता है। फिल्म का मगुवा गाना काफी इम्प्रेसिव है और इसे काफी अच्छे से शूट किया गया है. वकील साब पर पूरा फोकस पवन पर किया गया है क्योंकि उनके किरदार पर ही फिल्म का नाम है. फिल्म के कुछ स्ट्रॉन्ग एलिमेंट्स मिस थे जो एक विनर में होने चाहिए ।


रिव्यु:

     

ये फ़िल्म रिमेक है बॉलीवुड की हिट फिल्म पिंक का तो अगर आपने पिंक मूवी देखी है तो ये मूवी आपको उतना ज्यादा पसंद नही आएगी । फ़िल्म की कहानी में  बदलाव नही किया गया कहानी का प्लॉट भी वैसा ही है । कुछ डॉयलोग भी वैसे के वैसे कॉपी किये है ।

     सिनेमैटोग्राफी अच्छी है और विजुएल्स भी साफ थे. सारे एक्शन सीन्स और खासकर की मेट्रो ट्रेन की लड़ाई वाले सीन को काफी अच्छे से शूट किया गया है.



देखे या नही :

   मूवी की कहानी में कुछ भी बदलाव भी नही किया है , इसलिए अगर अपने  पिंक मूवी देखी हौ तो आपको कुछ भी नया देखने को नही मिलेगा । अगर आप पवन कल्याण के फैन हो तो आप ये मूवी देख सकते हो ।

Comments

Popular posts from this blog

10 Must watch Crime Thriller movie of Hindi and Tamil available on OTT and Youtube

6 Best korean Horror movies

Best Superhero Tv Shows you can't miss