इंतजार खत्म इस दिन रेलिज होगी जॉन सीना की फ़ास्ट एंड फ्यूरियस .

  

Source:satta news

 दोस्तो  अगर आप एक्शन और एडवेंचर के दीवाने हैं तो अपने हॉलीवुड की मशहूर फिल्म सीरीज  फ़ास्ट एंड फ्यूरियस के बारे जरूर सुना होगा । हमारे यहां हॉलीवुड की मूवीज की अलग ही क्रेज है ,फैंस को हॉलीवुड की मूवीज देखना पसंद है ।

     भारत मे सबसे ज्यादा मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की मूवीज देखी हाती है ,उसके बाद अगर कोई फ़िल्म देखी जाती है तो वो है  फ़ास्ट एंड फ्यूरियस की ,इन  मूवीज को खास बनाती है मूवी का एक्शन ,मूवी का एक्शन बहोत ही दमदार है । अपमो बात दे कि इस मूवी सीरीज के अबतक 8 पार्ट आ चुके है ।

फास्ट एंड फ्यूरियस' हॉलीवुड की उन मूवीज में से एक है जिसने ना केवल विदेशों में बल्कि इंडिया में भी अपना नाम कायम किया है. ऐसे में अब इस मूवी का 9 वा भाग आ रहा है और आखिरकार इसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है और फैंस जमकर इसपर प्यार लुटा रहे हैं.  फिल्म का पहला ट्रेलर बीते साल की शुरुआत में रिलीज किया गया था. इस मूवी में विन डीजल अपने ही भाई जॉन सीना से टक्कर लेते दिखाई देने वाले है.


अगर अपने फ़िल्म का ट्रेलर अभीतक नही देखा तो एकबार जरूर देख लीजिए  ट्रेलर देखकर आपके होश उड़ जाएंगे, 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' का ट्रेलर आपको हैरान कर देगा, इसमें कमाल के एक्शन सीन्स दिखाए गए है, जो किसी का भी होश उड़ा सकते है.  ट्रेलर देखकर यही लगता है कि फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी की बाकि भाग की तरह इसमें भी रोमांच और रफ्तार का कहर है. आशा करते है कि ऐसा ही हो।


आपको बता दे कि इस  मूवी में विन डीज और जॉन सीना की जोड़ी देखने को मिलेगी. जॉन सीना को तो आप सब जानते ही होंगे , इतना ही नहीं फास्ट एंड फ्यूरियस 9' के इस ट्रेलर को विन डीजल और जॉन सीना ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर भी साझा किया है और इसे देखकर दोनों के फैंस उनके दीवाने हो चुके हैं. 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' को मई 2020 में रिलीज किया जाना था, लेकिन इसे कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव  की वजह से  इस मूवी को स्थगित कर दिया गया था । लेकिन अब आखिरकर फैन्स को यह मूवी देखने को मिलेगी ।सब फैंस इस मूवी का बेताबी से इंतजार कर रहे है ।



रिपोर्ट के अनुसार भारत और अमेरिका में ये मूवी 25 जून को रिलीज होगी और यूके में जिसकी रिलीजिंग डेट 8 जुलाई है. 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' मूवी जस्टिन लिन द्वारा निर्देशित है. फिल्म में संग कैंग, मिशेल रोड्रिग्ज, टायरेज गिब्सन, जोर्डन ब्रूस्टर, नाथाली इमैनुएल और हेलेन मिरेन मुख्य भुमिका में हैं.

आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद ,ऐसे ही फिल्मों से जुड़ी खबरे पढ़ने के लिए मुझे फॉलो  करें ।

#fastandfurious9 #vindiesel #john sinha

Comments

Popular posts from this blog

10 Must watch Crime Thriller movie of Hindi and Tamil available on OTT and Youtube

6 Best korean Horror movies

Best Superhero Tv Shows you can't miss