सलमान खान की 'राधे द मोस्ट वांटेड भाई' का ट्रेलर हुआ रिलीज,भरपूर एक्शन और थ्रिलर से भरा

 

Source:news18



सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जबसे इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है तबसे ये फिल्म सुर्खियों में है और अब फाइनली फिल्म का ट्रेलर भी आ गया है. ट्रेलर में सलमान जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं. सलमान और रणदीप की टक्कर काफी मजेदार है.काफी दिनों से इस फ़िल्म की बाते चल रही थी ,फैंस को भी इस मूवी के रिलीज होने का इंतजार था,और आखिरकार फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, ट्रेलर बहोत ही अच्छा है,पूरा ट्रेलर एक्शन और थ्रिलर से भरा हुआ है . फैंस भी ट्रेलर को काफी पसंद कर रहे है .

 



इससे पहले सलमान ने फिल्म से अपना नया पोस्टर शेयर किया था. इस पोस्टर में सलमान गन लेकर खड़े हैं और एक जगह वह कुछ लोगों के साथ एंग्री लुक में खड़े हैं. पोस्टर शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, आ रहा हूं, ‘आपका मोस्ट वॉन्टेड भाई'.



आमतौर पर  फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने से पहले फ़िल्म का टीजर रिलीज किया जाता है, लेकिन राधे का टीजर रिलीज नही  किया गया था.


फिल्म का फर्स्ट लुक जब रिलीज हुआ था उसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और इसी वजह से मेकर्स काफी कॉन्फिडेंट थे कि ट्रेलर को बिना टीजर के रिलीज करने के बाद भी काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलेगा.



फिल्म में सलमान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ लीड रोल में हैं. प्रभु देवा द्वारा निर्देशित ये फिल्म 13 मई को रिलीज होगी. फिल्म को आप थिएटर के अलावा जी5 पर जी की 'पे पर व्यू' सर्विस ZEEPlex के साथ, जो भारत के प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 से संबंधित है और सभी प्रमुख डीटीएच ऑपरेटर यानि डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल पर देख सकते हैं.


आपको बता दे की ये फ़िल्म सीक्वल है सलमान खान की 2009 की हिट फिल्म वांटेड की, वांटेड को लोगो ने बहोत पसंद किया था, इसमे सलमान खान के रोल की लोगो ने बहोत तारीफ की थी । ऐसा भी कहा जा रहा है कि 'राधे' फ़िल्म रीमेक हो सकती है ,साउथ कोरिया की की फ़िल्म वेटेरन  का ।




थिएटर्स के मालिकों से की थी अपील


जब सलमान ने फिल्म की रिलीज की अनाउंसमेंट की थी तब उन्होंने थिएटर्स के मालिकों को कहा था कि इसके बदले उन्हें उन दर्शकों की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखना होगा जो थिएटर में फिल्म देखने आएंगे.




जॉन अब्राहम से टकराएंगे सलमान खान 


आपको बता दे कि राधे के अलावा जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' भी रिलीज हो रही है. ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान और जॉन अब्राहम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.




सलमान और जॉन में से बॉक्स आफिस पर कौन मारेगा बाजी?


हालांकि, सलमान खान की 'राधे' के सामने 'सत्यमेव जयते 2' के मेकर्स की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है. वहीं, जॉन की फिल्म के कारण सलमान की 'राधे' की कमाई पर भी असर पड़ने की आशंका है. अब दोनों में से कौन बाजी मारेगा ये तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा.



बॉलीवुड जुडी ऐसी ही खबरे देखने के लिए, हमे फॉलो करें।


#salmankhan#radhe#trailer#सलमानखान

Comments

Popular posts from this blog

10 Must watch Crime Thriller movie of Hindi and Tamil available on OTT and Youtube

6 Best korean Horror movies

Best Superhero Tv Shows you can't miss