Top 10 myatery thriller movie of South industy

 


     मिस्ट्री थ्रिलर मूवीज देखने का एक अलग मजा है ,इस तरह की फिल्में हमे हमारा दिमाग चलाने पर मजबूर कर देती है । और मिस्ट्री थ्रिलर की बात हो और साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री की बात न हो ये तो हो ही नही सकता । पिछले कुछ सालों में साउथ इंडस्ट्री ने जिस तरह  से फिल्मे  बनाई है उससे इंडियन सिनेमा का दर्जा ऊपर हुआ है ।

       इसीलिए आज हम साउथ की कुछ ऐसीही बेहतरीन मिस्ट्री थ्रिलर और सस्पेंस मूवीज के बारे में  जानेंगे ।


 1.रातस्सासन(Ratsasan)

Source:manorama


   IMDB:8.5/10

       कहानी है अरुण की जो एक फ़िल्म निर्माता बनना चाहता है लेकिन किस्मत को ये मंजूर नही है ।उसके पिताजी के मौत के कारण उसे पुलिस में भर्ती होने पड़ता है । उसके बाद वो एक पागल हत्यारे को पकड़ने में जुट जाता है जो स्कूल की बस बच्चियों को निशाना बनाते है ।

      फ़िल्म बहोत ही अच्छी है एकबार जरूर देखों ,ये मेरी पसंदीदा फिल्मो में से एक है ।



2.ध्रुवंगल पथिनारु (D16)

Source:India today


IMDB :8.3/10

 ये एक तमिल  सस्पेंस-थ्रिलर  फ़िल्म है, कहानी एक पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक जोड़े की रहस्यमय हत्या की जांच करते हुए अपना पैर खो देता है।  वर्षों बाद, वह अपने अतीत को फिर से जीने के लिए मजबूर हुआ जिसमें कुछ चौंकाने वाले मोड़ और मोड़ हैं।

    के एक बेस्ट मूवी है,एकबार जरूर देखनी चाहिए।हिंदी में इस मूवी को D-16 के नाम से रेलीज किया गया है ।


 3.दृश्यम (DRUSHYAM)

Source: Telegraph india


IMDB:8.4/10

 यह  एक मलयालम क्राइम ,ड्रामा ,थ्रिलर मूवी है  । इस मूवी को दर्शकों ने बहोत पसंद किया था ।कहानी है एक फैमिली की जी खुशी से अपनी जिंदगी जी रहे है ,लेकीन उनकी जिंदगी बदल जाती है जब उनके हातों से एक पुलिस ऑफिसर के बेटे का खून होता है ।

     बॉलीवुड में भी इस मूवी का रिमेक बनाया है । कुछ दिनों पहिले ही इस मूवी का दूसरा पार्ट भी रिलीज हुआ है ।


 4. विसरनाई (Visaarnai)

Source :The indian express


IMDB:8.5/10

 ये एक क्राइम थ्रिलर मूवी है जिसने  अनगिनत राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं! कहानी है 4 मजदूरों की जिन्हें पुसिल एक चोरी की कबूली देने के लिए मजबूर करते है,लेकिन एक ईमानदार पोलीस ऑफिसर उन्हें बचता है । लेकिन बाद में उन्हें पता चलता है की  उसका इरादा कुछ और ही है । मूवी बहोत ही अच्छी है ,एकबार जरूर देखनी  चाहिए ।


 5. अंजाम पथिरा (Anjaam Pathira)

Source:Times of india


IMDB: /10

 यह एक मलयालम भाषा की क्राइम, मिस्ट्री,थ्रिलर फिल्म है ।ये मूवी रेपसे हुई  थी  10 जनवरी 2020 को ।इस फ़िल्म की स्टोरी बहोत ही अच्छी है ,और सबने बहोत अच्छी एक्टिंग की है ।

     अनवर एक सलाहकार है  जो पुलिस को गुनहगारों को पकड़ने में मदत करता है । उसे एक ऐसे हत्यारे को ढूंढना है जो शहर में लोगो की हत्याएं कर रहा है ।


 6. गुल्टू (Gultoo)

Source:Dekh news


IMDB:8.2/10

 2018  में रिलीज हुई ये फ़िल्म सय सायबर क्राइम पर आधारित है ।  कथा तेज-तर्रार है और आपको पूरे समय बाँध के  रखेगी।  

        आलोक एक IT कंपनी में काम करता और वो अपनी खुद की कंपनी चालू करना चाहता है,लेकिन पुलिस उसे एक गुनाह के लिए गिरफ्तार करती है ।

     


 7. यू-टर्न (U-Turn)

Source:IndiaGlitz


IMDB:7/10

    इस फ़िल्म में सामंथा अक्किनेनी और आदि पुनिसेट्टी  मुख्य भूमीका में है ।रचना एक क्राइम रिपोर्टर के साथ मिलकर फ्लाईओवर पर होने वाले आ। एक्सीडेंट्स की जांच करती है ।

      इसे देखने के बाद कुछ दिनों के लिए आपका सिर चकरा जाएगा।


 8. विक्रम वेधा(vikram vedha)

Source:Film campaign


IMDB:8.4/10

  'विक्रम बेताल' से प्रेरित इस  तमिल फिल्म में  आर . माधवन और विजय सेतुपति मुख्य भूमिकाओं में हैं।  यह एक ईमानदार पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा एक खतरनाक अपराधी के पीछा करने की कहानी है जो एक बहुत ही विचारशील नाटक में बदल जाता है, जिससे आप में बहुत सारी भावनाएं पैदा होती हैं।

           इस मूवी को एक बार जरूर देखिये ।


 9. कवलुदरी (Kavaludaari)

Source:1films.in


IMDB:8/10

        2019 रिलीज हुई ये एक थ्रिलर फ़िल्म है जिसकी कहानी बहोत ही अच्छी तरह से लिखी गई है ।

     फ़िल्म की कहानी एक ट्राफिक पुलिस के अर्द -गिर्द घूमती है ,जो एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर की  मदत करता है एक पुलिस केस सुलझाने में ।


 10. मुंबई पुलिस

Source-Times of india


IMDB:8/10

     यह मलयालम भाषा की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है । इस फ़िल्म की कहानी  एसीपी एंटनी मूसा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक घातक दुर्घटना के बाद अपनी याददाश्त को पुनर्जीवित करने के लिए संघर्ष  कर रहा है। 

        

         मूवी को बहोत ही अच्छी तरह से डायरेक्ट किया है,एकबार इस मूवी को जरूर देखना चाहिए ।

Comments

Popular posts from this blog

10 Must watch Crime Thriller movie of Hindi and Tamil available on OTT and Youtube

6 Best korean Horror movies

Best Superhero Tv Shows you can't miss