इरफ़ान खान की टॉप 5 यादगार फिल्में, एकबार जरूर देखनी चाइए
दोस्तो इरफ़ान खान एक प्रतिभाशाली अभिनेता थे, जो अपने प्रभावशाली अभिनय कौशल के लिए जाने जाते थे। यहाँ हम आपके लिए उनकी, यादगार टॉप 5 परफॉरमेंस की लिस्ट लाये है, जिनमे इरफ़ान खान ने अपने सबसे बेहतरीन, अभिनय का परिचय दिया है। इन फिल्मों को एक बार, आपको जरूर देखना चाहिए ....
1. पान सिंह तोमर (2012)
IMDB : 8.2/10
ये फिल्म, एक सच्ची कहानी पर आधारित है, जो की 'पान सिंह तोमर' नाम के भारतीय सेना के सिपाही की है, जो राष्ट्रिय खेल में स्वर्ण पदक जीतता है। इस फिल्म में पान सिंह तोमर के किरदार में इरफ़ान खान नज़र आये है, जिन्हे दर्शकों ने खूब सराहा और उन्हें इस फिल्म के लिए, राष्ट्रिय पुरस्कार से भी नवाज़ा गया।
2. दि लंचबॉक्स (2013)
IMDB: 7.8/10
ये फिल्म, एक ग्रहणी (निमरत कौर) और एक सरकारी कर्मचारी (इरफ़ान खान) की है, जो जल्द ही अपनी नौकरी से रिटायर होने वाला है। डिब्बावाले की गलती से शुरू हुई एक प्रेम कहानी जो 'लंचबॉक्स' के जरिये एक-दूसरे को जानते है। इस फिल्म के लिए , इरफ़ान ने कई अवार्ड्स जीते।
3. तलवार (2015)
इस फिल्म का निर्देशन,मेघना गुलज़ार ने किया था। फिल्म की कहानी, साल 2008 में हुए नोएडा में डबल मर्डर केस पर आधारित है। इरफ़ान खान इस फिल्म में CDI ( सेंट्रल डिपार्टमेंट ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन) के जॉइंट- डायरेक्टर आश्विन कुमार के किरदार में नज़र आये है।
4. हिंदी मीडियम (2017)
IMDB: 7.8/10
इस फिल्म में इरफ़ान खान के साथ सबा कमर नज़र आयी है, जो अपनी बेटी का एडमिशन, एक हाई क्लास इंग्लिश मीडियम स्कूल में कराना चाहते है। फिल्म में एक्टिंग के साथ कॉमेडी का भी भरपूर डोज़ है।
5. अंग्रेजी मीडियम (2020)
IMDB: 7.3/10
ये फिल्म, हिंदी मीडियम की फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म है। ये फिल्म इरफ़ान खान के करियर की आखरी फिल्म है, जिसमे उन्होंने अपनी बीमारी के बावजूद, बेहतरीन परफॉरमेंस दी और साबित किया के वह रियल लाइफ में भी सुपरस्टार है
Comments
Post a Comment