सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे' के टाइटल ट्रैक हुआ रिलिज

 




सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे' के टाइटल ट्रैक का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। मंगलवार को इस बात की जानकारी दी गई थी कि बुधवार यानी 5 मई को फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज किया जाएगा। वहीं, अब गाना राधे (Radhe Song) रिलीज हो गया है। जिसने आउट होने के साथ ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है।


जब से दर्शकों ने ट्रेलर में टाइटल ट्रैक राधे का टीज़र सुना है, तब से प्रत्याशा अपने चरम पर है। एक दिन पहले, फिल्म के ज्यूक बॉक्स के साथ गाने का ऑडियो जारी किया गया था, जिसे शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। और अब, सुपर एक्साइटेड फैंस के लिए इंतजार की घड़ी आखिरकार खत्म हो गयी है क्योंकि फिल्म निर्माताओं ने टाइटल ट्रैक रिलीज़ कर दिया है। साजिद-वाजिद द्वारा रचित और साजिद की आवाज़ में यह एक एंटरटेनर ट्रैक है।


वीडियो में सलमान खान डैपर लुक में नज़र आ रहे हैं और सलमान-दिशा की जोड़ी मुख्य आकर्षण है। गाने के विसुअल में सलमान खान स्टाइल एंटरटेनमेंट के हर गुण है जो प्रशंसकों के दिलों में खास जगह बना लेगा। सलमान खान डेसिंग लगने के साथ-साथ आक्रामक नज़र आ रहे हैं।


यह ट्रैक फिल्म में सलमान के किरदार राधे को बखूबी पेश करता है। इससे पहले रिलीज़ हुए गाने जैसे कि सिटी मार और दिल दे दिया पहले से ही चार्ट में सबसे ऊपर अपनी जगह बना चुके हैं और अब, टाइटल ट्रैक भी इसमें शामिल होने के लिए तैयार है।


सलमान खान के साथ, फ़िल्म में दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे। 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। सलमा खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित,


बता दें कि, इससे पहले भी राधे (Radhe) के दो गाने 'दिल दे दिया' (Dil De Diya) और 'सीटी मार' (Seeti Maar) रिलीज हो चुके हैं। जहां सीटी मार में सलमान खान ने दिशा संग जोड़ी जमाई है। तो वहीं, 'दिल दे दिया' (Dil De Diya) में एक्टर जैकलीन फर्नांडिस संग रोमांस फरमाते देखे गए हैं। फिल्म राधे 13 मई को बॉक्स ऑफिस समेत ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है।जीप्लेक्स डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी उपलब्ध है

Comments

Popular posts from this blog

10 Must watch Crime Thriller movie of Hindi and Tamil available on OTT and Youtube

6 Best korean Horror movies

Best Superhero Tv Shows you can't miss